कश्मीर में कुख्यात ड्रग तस्करों की लाखों की संपत्ति कुर्क
16-Dec-2023 12:24 PM 8445
जम्मू, 16 दिसंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में कुख्यात ड्रग तस्करों की लाखों की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, उनकी टीम ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत इस जिले के ग्राम देगवार टेरवान के निवासी शकर दीन और मोहम्मद यासीन की कुर्क की गयी संपत्तियों में से 45.86 लाख रुपये से अधिक की कीमत का एक मंजिला आवासीय घर, करीब 33 लाख रुपये की एक जेसीबी एक्सकेवेटर और करीब नौ लाख रुपये का एक ट्रैक्टर शामिल है। उन्होंने कहा कि पुंछ पुलिस द्वारा की गई जांच और पूछताछ के दौरान आवासीय घर तथा वाहनों की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई थी। विशेष रूप से, पिछले महीने मेंढर के कोटियान गांव के कुख्यात ड्रग तस्करों महमूद हुसैन, जफर इकबाल और जाविद इकबाल का दो मंजिला आवास और मोटर वाहनों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, “यह ऑपरेशन नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने चल और अचल संपत्ति की कुर्की के संबंध में पुंछ पुलिस की पहल की सराहना की, जो ड्रग तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से जुटाई गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^