कश्मीर में मुठभेड़ जारी, दो आतंकवादी ढेर
23-Nov-2023 07:51 PM 6498
जम्मू, 23 नवंबर (संवाददाता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलां ने ढांगरी हमले के मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी और एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज तड़के सेना ने पुलिस के साथ मिलकर युद्ध अभियान तेज किया और कालाकोटे के बजूमल गांव में छिपे आतंकवादियों की ओर से जारी गोलीबारी का करारा जवाब दिया। इस मुठभेड़ में बुधवार को दो अधिकारियों सहित चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि दो घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी की पहचान क्वारी के रूप में हुई है और वह पाकिस्तान का नागरिक है तथा एक अन्य आतंकवादी भी मारा गया है। उन्होंने कहा, उसे पाकिस्तान और अफगान फ्रंट में प्रशिक्षित किया गया था और वह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था।” एलईटी आतंकवादी क्वारी पिछले एक साल से अपने समूह के साथ राजौरी-पुंछ में सक्रिय था और उसे राजौरी जिले में ढांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है। उसे क्षेत्र में आतंकवाद का फिर से सिर उठाने के लिए भेजा गया था और उसे आईईडी, गुफाओं से छिपने में महारथ हासिल था और एक प्रशिक्षित स्नाइपर था।” गौरतलब है कि ढांगरी हमला एक और दो जनवरी को हुआ था, जिसमें गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और अन्य 14 घायल हो गए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^