21-Dec-2021 11:43 PM
4509
श्रीनगर 21 दिसंबर (AGENCY) जम्मू कश्मीर में मंगलवार को पुलिस ने पांच आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चार आतंकवादी सहयोगियों को दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा उप जिले तथा एक अन्य को उत्तरी कश्मीर के बारामूला से गिरफ्तार किया गया। अवंतीपोरा में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुबैर गुल, आदिल फैयाज गनी, बासित अली और शाहिद नबी पंडित के रूप में की गयी है।इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, पिस्तौल, हथगोला बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी जैश कमांडरों के संपर्क में थे और हथियारों और गोला-बारूद के परिवहन में शामिल थे। इसके अलावा वे अवंतीपोरा के संबूरा और पंपोर क्षेत्रों में सक्रिय सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय और अन्य रसद सहायता में संलिप्त थे।
बारामूला के बाहरी इलाके में गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी की पहचान दक्षिण कश्मीर के मालडेरा शोपियां निवासी फैसल अहमद डार के रूप में की गयी है। वह लश्कर-ए-तैयबा समूह से जुड़ा था। उसके पास से 10 राउंड पिस्तौल बरामद की गयी है।...////...