23-Jul-2022 05:45 PM
6751
जम्मू, 23 जुलाई (AGENCY) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में ट्रक और ऑटो की टक्कर से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी तथा 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार देर रात उस समय हुआ, जब सांबा बस स्टैंड के पास एक ट्रक ने यात्री सवार ऑटो जा रहा था, उसी दौरान एक ट्रक की जोरदार टक्कर से ऑटो पलट गया और उसमें सवार तीन बच्चों सहित एक महिला की मौत हो गई तथा अन्य 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जम्मू रेफर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान खड़गल के शिव दयाल की पत्नी 40 वर्षीय सुमन देवी, आठ वर्षीय राहुल, तरसेम लाल के पुत्र मुस्कान, पांच वर्ष की पुत्री तरसेम लाल और पांच वर्षीय कृष पुत्र रमेश लाल के रूप में हुई है। ये सभी जसवाल मंडल के निवासी थे।...////...