30-May-2022 10:09 PM
8228
श्रीनगर, 30 मई (AGENCY) केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उप जिला अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने सोमवार शाम को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान यह दूसरी मुठभेड़ है।
इससे पहले मुठभेड़ अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई थी।
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा,“ संयुक्त बलों की टीम जैसे ही संदिग्ध स्थान पर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।”
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान इस दौरान मौके पर मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि दिन की शुरुआत में ही सुरक्षा बलों के जवानों ने पड़ोसी पुलवामा में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंवादियों को मार गिराया।...////...