कश्यप चोट के कारण बाहर, शंकर मुख्य ड्रॉ में
12-Jul-2023 07:06 PM 4481
काउंसिल ब्लफ्स, 12 जुलाई (संवाददाता) भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप अमेरिकी ओपन क्वालीफायर के दौरान चोट लगने के बाद टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में असफल रहे हैं। पूर्व विश्व नंबर छह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने मंगलवार को अपने पहले क्वालीफायर मैच में कनाडा के विश्व नंबर 159 रोहन मिधा को 21-19, 21-17 से हराया, लेकिन जापान के विश्व नंबर 85 कू ताकाहाशी के खिलाफ वह चोटग्रस्त हो गये। राष्ट्रमंडल खेल 2014 के पुरुष एकल चैंपियन कश्यप दूसरे मैच में ताकाहाशी के खिलाफ पहला गेम 21-23 से हार गये थे, जबकि मुकाबले से बाहर जाने के समय वह 7-11 से पीछे थे। इस बीच, 2022 विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता शंकर मुथुसामी दो क्वालीफाइंग राउंड पार करने के बाद पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में आगे बढ़े। पुरुष एकल बैडमिंटन रैंकिंग में 80वें स्थान पर मौजूद 19 वर्षीय शंकर मुथुसामी ने पहले दौर में दुनिया के 155वें नंबर के ब्राजील के डेवी सिल्वा पर 21-17, 21-11 से जीत दर्ज की। इसके बाद शंकर ने दुनिया के 139वें नंबर के खिलाड़ी कनाडा के बीआर संकीर्थ को 21-11, 21-17 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। मुथुसामी अब बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 इवेंट के मुख्य ड्रॉ में दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी आयरलैंड के न्हाट गुयेन का सामना करेंगे। इस बीच, पुरुष युगल में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला शीर्ष-32 मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। भारतीय बैडमिंटन जोड़ी चीनी ताइपे के लिन यू चीह और सु ली वेई से 21-14, 21-14 से हार गये। महिला युगल में दुनिया की 192वें नंबर की महिला युगल जोड़ी अपेक्षा नायक और रम्या चिकमेनहल्ली वेंकटेश ने कनाडा की जेसलिन चाउ और इलियाना झांग के खिलाफ पहले चरण के मैच से पूर्व टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^