कटरा-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 30 दिसंबर से उधमपुर, कठुआ में रुकेगी
24-Dec-2023 05:39 PM 1501
जम्मू, 24 दिसंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के कटरा और दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 30 दिसंबर से उधमपुर और कठुआ रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी। केंद्रीय मंत्री और कठुआ-उधमपुर-डोडा लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, “उधमपुर और कठुआ के लिए खुशी की खबर। जब से 2019 में पहली वंदेभारत ट्रेन कटरा और दिल्ली से संचालित होनी शुरू हुई है, तब से कठुआ और उधमपुर में भी इसके ठहराव की लगातार मांग हो रही है।” डॉ. सिंह ने पोस्ट किया,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारे अनुरोध का जवाब देने के लिए धन्यवाद।” गौरतलब है कि आगामी 30 दिसंबर से शुरू होने वाली कटरा से दिल्ली तक नई वंदे भारत का ठहराव उधमपुर और कठुआ में भी होगा। यह न केवल एक बड़ी राहत होगी बल्कि यात्रा, व्यापार और समग्र रूप से जीवनयापन में आसानी भी प्रदान करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^