कौल, त्रिपाठी, नारायण को देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान
08-May-2023 10:54 PM 1352
नयी दिल्ली, 08 मई (संवाददाता) टीवी 9 भारत वर्ष के कार्यकारी संपादक (विदेश एवं राष्ट्रीय सुरक्षा) आदित्य राज कौल, जाने माने स्तंभकार एवं समाचार विश्लेषक हर्षवर्धन त्रिपाठी और श्रीलंका के दि आईलैंड डेली एवं आस्ट्रेलिया के नेटवर्क सेवन के लिए कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार एवं विदेशी संवाददाता क्लब के अध्यक्ष एस वेंकट नारायण सहित पत्रकारिता जगत की 11 हस्तियों को देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान प्रदान किया गया। इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के तत्वावधान में यहां महाराष्ट्र सदन में आयोजित देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 2023 में इन पत्रकारों को सम्मानित किया गया। विश्व के प्रथम पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठित देवऋषि नारद जी की जयंती के अवसर पर समाज में पत्रकारिता जगत के योगदान एवं महत्व पर प्रकाश डालने तथा पत्रकारों की तपस्या एवं बलिदान को सम्मान देने के लिए प्रत्येक वर्ष देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। इस सम्मान समारोह में विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित होने वाले पत्रकारों में - स्वाति गोयल शर्मा, वरिष्ठ संपादक, स्वराज्य मैगज़ीन को स्त्री सरोकार / महिला संवेदना पत्रकारिता देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; डॉ. ओम प्रकाश यादव, संपादक, कृषि एवं ग्राम विकास, डी डी न्यूज़ को ग्रामीण पत्रकारिता देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; मनु त्यागी, दैनिक जागरण को न्यूज़ रूम सहयोग देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; नरेन्द्र कुमार वर्मा को डिजिटल पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; शिवम दीक्षित, उप संपादक, पांचजन्य को सोशल मीडिया पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; ध्रुव कुमार, दैनिक जागरण को उत्कृष्ट छायाकार (प्रिंट) देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; अमित कुमार, न्यूज़ नेशन को उत्कृष्ट छायाकार (टी. वी) देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; हर्षवर्धन त्रिपाठी को उत्कृष्ट स्तम्भकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; एस वेंकट नारायण, नेटवर्क सेवेन, ऑस्ट्रेलिया एवं द आईलैंड डेली, श्रीलंका को विदेशी पत्रकारिता (भारत संबंधित पत्रकारिता) देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान, सागर कुमार, सुदर्शन न्यूज को उत्कृष्ट साहसिक पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया। इन सभी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल, पुस्तक तथा 11,000/- रुपये की चेक देकर सम्मानित किया गया। श्री आदित्य राज कौल, कार्यकारी संपादक, राष्ट्रीय सुरक्षा, टीवी 9 को उत्कृष्ट पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया। इन्हें प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल, पुस्तक तथा 51,000/- रुपये की चेक देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त प्रविष्टियों का अध्ययन कर सम्मानित होने वाले पत्रकारों का चयन करने वाले निर्णायक मंडल में कंचन गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार, सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार; मयंक अग्रवाल, पूर्व सीईओ प्रसार भारती एवं प्रधान महानिदेशक दूरदर्शन एवं दूरदर्शन न्यूज़; विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, कार्यकारी संपादक, दैनिक जागरण; प्रिया कुमार, महानिदेशक, दूरदर्शन न्यूज़; प्रफ्फुल केतकर, संपादक, ऑर्गनाइजर; हितेश शंकर, संपादक, पांचजन्य; आनंद नर्सिह्म्न, प्रबंध संपादक, नेटवर्क 18; अतुल जैन, सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा एवं महासचिव, दीनदयाल शोध संस्थान; नुपुर जे शर्मा, प्रधान संपादक, ऑप इंडिया शामिल थी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर मुख्य वक्ता तथा प्रो. एस पी सिंह बघेल, केंद्रीय राज्यमंत्री, विधि एवं न्याय मंत्रालय, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उदय माहुरकर, लेखक, इतिहासकार एवं सुचना आयुक्त, केन्द्रीय सूचना आयोग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में प्रशांत जैन, समाजसेवी एवं चेयरमैन इंडिका पब्लिशर एवं किताबवाले की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. एस पी सिंह बघेल ने कहा कि देव ऋषि नारद पत्रकार सम्मान दिल्ली एन सी आर के पत्रकारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सम्मान है । इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मीडिया सहित समाज के सभी क्षेत्रों में स्व (भारतीयता) के भाव को जागृत करना होगा। विशिष्ट अतिथि तथा समारोह की अध्यक्षता कर रहे उदय माहुरकर, लेखक, इतिहासकार एवं सूचना आयुक्त, केन्द्रीय सूचना आयोग ने कहा कि 60 वर्षो तक देश में एक खास विचारधारा का प्रभाव हर क्षेत्र में दिखता था। उस वातावरण में सत्य के लिए संघर्ष करना पड़ता था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^