कवरप्पा के कहर से हिला पश्चिम,राेमांच बरकरार
13-Jul-2023 07:04 PM 5485
बेंगलुरू 13 जुलाई (संवाददाता) विदवथ कवरप्पा (44 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने दलीप ट्राफी फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को पश्चिम क्षेत्र की पहली पारी में सात विकेट महज 129 रन पर चटका कर मैच में जबरदस्त वापसी की। दक्षिण क्षेत्र की पहली पारी को 213 रन पर समेटने के बाद पश्चिम क्षेत्र एक समय दो विकेट पर 97 रन जोड़ कर अच्छी शुरूआत कर चुका था मगर कवरप्पा ने चेतेश्वर पुजारा (नौ),सूर्यकुमार यादव (8),हर्विक देसाई (28) और सरफराज खान को शून्य पर चलता कर मैच का पासा पलट दिया। कवरप्पा की गेंदबाजी के कहर से पश्चिम का मध्यक्रम चरमरा गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^