12-Jul-2023 07:21 PM
4546
चेन्नई 12 जुलाई (संवाददाता) आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से घरेलू उत्पादन में कमी के मद्देनजर आवश्यक खाद्य पदार्थों के शीघ्र आयात करने की अपील की है।
श्री स्टालिन ने श्री गोयल को लिखे पत्र में कहा कि केंद्रीय भंडार से खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने से स्थिति सुधर सकती है। उन्होंने केंद्र सरकार से प्रति महीने 10,000 गेहूं और अरहर की दाल मुहैया कराने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी लाने के लिए इन वस्तुओं की बिक्री सहकारी समिति के केंद्रों पर की जानी चाहिए। उन्होंने श्री गोयल से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने खाद्य पदार्थों की कीमतों में हो रही वृद्धि की ओर श्री गोयल का ध्यान आकर्षित करते हुए और बढ़ती कीमतों का असर उपभाेक्ताओं पर कम से कम पड़ने के लिए उन्होंने राज्य सरकारों की सहायता के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय मेंं देश में चावल, गेहूं, अरहर की दाल, उरद दाल तथा सब्जियों जैसे टमाटर की कीमतों में बेतहाश वृद्धि हुई है, जिससे गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी महंगाई दर की रिपोर्ट के मुताबिक मई महीने में अनाज की महंगाई दर 12.65 प्रतिशत, दाल 6.56 प्रतिशत थी। खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि से स्थिति खराब हो सकती है।...////...