कीव, चेर्निहाइव से रूसी सैनिकों की वापसी : यूक्रेन ने किया दावा
29-Mar-2022 11:39 PM 5811
कीव 29 मार्च (AGENCY) यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने दावा किया है कि रूस की सेना की ‘कुछ इकाइयां’ राजधानी कीव और उत्तरी शहर चेर्निहाइव से युद्ध के मैदानों से हट रही हैं। सीएनएन ने मंगलवार को आधिकारिक फेसबुक अपडेट में कहा, “रूसी दुश्मन ने अपने आक्रामक अभियान के लक्ष्य को पूरा नहीं किया।” इसने हालांकि, चेतावनी दी कि सैन्य और नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने वाले रूसी सैनिकों का ‘उच्च जोखिम’ है। इसी के अनुरूप रूस के रक्षा उप मंत्री अलेक्जेंडर फोमिन ने मंगलवार को कहा कि रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के कीव और चेर्निहाइव क्षेत्रों में सैन्य गतिविधियों को काफी कम करने का फैसला किया है। फेसबुक अपडेट में श्री फोमिन के हवाले से कहा गया है कि इस तथ्य के मद्देनजर कि यूक्रेन की तटस्थता और गैर-परमाणु स्थिति पर एक समझौते की तैयारी के साथ-साथ यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी के प्रावधान पर, आज की बैठक के दौरान चर्चा किए गए सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार में आगे बढ़ रहे हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा आपसी विश्वास बढ़ाने और आगे की बातचीत के लिए आवश्यक शर्तें बनाने तथा उपरोक्त समझौते पर हस्ताक्षर करने के अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने व कीव और चेर्निहाइव दिशा में सैन्य गतिविधि को कम करने के लिए मौलिक रूप से निर्णय लिया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^