केजरीवाल एवं भगवंत मान चार सितम्बर को आएंगे जयपुर
03-Sep-2023 05:38 PM 7029
अजमेर 03 सितम्बर (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान चार सितंबर को जयपुर आएंगे। श्री केजरीवाल राजधानी जयपुर में विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रवि बालोटिया ने लगातार अजमेर के अलग-अलग क्षेत्रों में घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर क्षेत्रवासियों से जनसभा में चलने का निमंत्रण दिया। अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रवि बालोटिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी का राजस्थान के सभी शहरों, कस्बों और गांवों में संगठन बन चुका है, कार्यकर्ताओं में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद जोश है। आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के विकास मॉडल को राजस्थान की जनता के सामने लेकर जाएंगे और वहां के विकास के मॉडल को रखकर जनता से पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। श्री रवि बालोटिया ने बताया कि आज राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, आए दिन हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाओं से प्रदेश की जनता में डर है सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बदहाल है, प्राइवेट स्कूल फलफूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से जाति और धर्म की राजनीति को नकार कर जनता ने काम की राजनीति और अरविंद केजरीवाल की गुड गवर्नेंस मॉडल की तरफ देख रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री पेपरलीक जैसे मामले रोकने में भी असफल रहे हैं इसलिए कल आप के राष्ट्रीय संयोजक श्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राजस्थान की जनता को गारंटी देने जयपुर आ रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^