केजरीवाल ने दिल्ली के बच्चों के खिलाफ षड़यंत्र किया : भाजपा
26-Feb-2023 11:13 PM 1687
नयी दिल्ली 26 फरवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की आबकारी नीति के सिलसिले में गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज कहा कि स्कूलों के सामने शराब के ठेके खोल कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बच्चों के खिलाफ षड़यंत्र किया है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया ने अपने कमीशन के चक्कर में शराब के होलसेल कमीशन को दो फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया ताकि आम आदमी पार्टी मोटा पैसा कमा सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एवं उसके नेता आबकारी नीति को वापस लिये जाने का एक भी कारण नहीं बता पाये हैं। हमने पूछा कि ऐसी ब्लैकलिस्टेड कंपनियां जिन्हें ठेके नहीं दिये जा सकते थे, उन्हें ठेके कैसे मिले। हमने अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के बारे में कई सवाल पूछे लेकिन आम आदमी पार्टी ने उन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। डॉ. पात्रा ने कहा कि 2014 से पहले केजरीवाल जी कहते थे कि हम दिल्ली में मोहल्ले-मोहल्ले जाएंगे, औरतों से पूछेंगे कि आप क्या चाहती हैं? अगर महिलाएं कहेंगी कि शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए तो बंद कर देंगे। लेकिन सरकार में आने के बाद कमीशन के लिए मंदिर के पास और स्कूलों के पास शराब की दुकानें खोलने का षड़यंत्र किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक शिक्षा मंत्री आबकारी नीति के लिए गिरफ्तार किया गया है। यह आंख खोलने वाला और हैरान करने वाला मामला है। श्री मनीष सिसौदिया ने बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने आबकारी नीति को मंत्रियों के सामने रखने से पहले शराब माफिया तक पहुंचाया। जिससे शराब माफिया अपने फायदे की नीतियों को अपना लें और हानि के विषय को बदल दिया जाए। प्रवक्ता ने कहा, “ये वही आम आदमी पार्टी है जो पहले हर दिन लिस्ट निकालती थी कि देश में सबसे भ्रष्ट ये लोग हैं। आज अरविंद केजरीवाल उन लोगों के घर जा रहे हैं जिनको सबसे भ्रष्ट बताया करते थे।” उन्होंने कहा, “स्कूल जो हिंदुस्तान के भविष्य को गढ़ता है, उस स्कूल के सामने शराब के ठेके खोले जा रहे हैं और उससे कमीशन लिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल आप हमारे देश के बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^