केजरीवाल ने ओखला लैंडफिल साइट का किया दौरा
04-Oct-2023 05:01 PM 4947
नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर (संवाददाता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कूड़ा हटाने के काम में तेज़ी लाने के लिए एक और एजेंसी हायर की जाएगी। श्री केजरीवाल ने आज ओखला लैंडफिल साइट का दौरा करने और कूड़े के निपटान की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि ओखला लैंडफिल साइट पर कुल 45 लाख टन कूड़े का पहाड था। सात नवंबर 2022 से ओखला लैंडफिल साइट से कूड़े के पहाड़ को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। लक्ष्य रखा गया था कि मई 2024 तक यहां से 30 लाख टन कूड़ा हटा लिया जाएगा लेकिन कूड़ा हटाने की कार्रवाई तय लक्ष्य से पीछे चल रही है। अभी तक ओखला लैंडफिल साइट से 18 लाख टन कूड़ा हटा लिया जाना चाहिए था, लेकिन अभी केवल 12 लाख टन कूडा ही हटाया जा सका है। उन्होंने कहा,“ यहां से कूडा हटाने के लिए एक और एजेंसी हायर करने की कार्रवाई चल रही है। मौजूदा एजेंसी अकेली है और अपने टारगेट भी पूरा नहीं कर पा रही है। इसलिए एक और एजेंसी हायर करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। चूंकि दिल्ली नगर निगम में अभी तक स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनी है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है और आर्डर रिजर्व्ड है। स्टैंडिंग के बिना ये कंट्रैक्ट किसी दूसरी एजेंसी को नहीं दिया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद जैसे ही स्टैंडिंग कमेटी बनेगी, वैसे ही एक और एजेंसी को हायर कर लिया जाएगा। इसके बाद दोनों एजेंसी मिलकर काम करेंगी और हमें उम्मीद है कि माँ मई 2024 तक 30 लाख टन कूड़ा हटाने का टारगेट पूरा हो जाएगा।” दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने के लिए दिन-रात काम चल रहा है। कूड़े के पहाड़ों को अब कोई भी दिल्लीवासी देखे तो साफ कह सकते हैं कि अब हाइट काफी कम हो गई है। कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए 24 घंटे लगातार काम चल रहा है। आम आदमी पार्टी की तरफ से दी गई दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने की गारंटी जल्द पूरी होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^