केंद्र के दम पर ही राज्य में राहत पैकेज बांट पा रही है सुक्खू सरकार: ठाकुर
29-Oct-2023 09:14 PM 2564
शिमला, 29 अक्तूबर (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को दावा किया कि सुक्खू सरकार केंद्र के द्वारा दी गई मदद के दम पर प्रदेश में आपदा का राहत पैकेज बांट रही है। ऐसे में यह कहना सरासर झूठ है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को कोई मदद नहीं दी। श्री ठाकुर ने मंडी के सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के उपरांत मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में यह दावा किया। उन्होंने कहा कि जो आपदा राहत पैकेज घोषित किया गया है उसमें केंद्र की तरफ से सबसे पहले दिए गए 364 करोड़, बाद में दिए गए 190 करोड़, एनडीआरएफ के तहत दिए गए 200 करोड़, मनरेगा के तहत दिए गए एक हजार करोड़ और साढ़े छह हजार मकान शामिल हैं। इतना कुछ मिलने के बाद भी यह कहा जा रहा है कि केंद्र की तरफ से कुछ नहीं दिया गया। मदद के लिए मांग की जा सकती है लेकिन जो मिला उसके लिए कम से कम केंद्र सरकार का आभार जता दें तो बेहतर रहेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^