केंद्र सिंगरेनी का निजीकरण करने का प्रयास कर रही है: केसीआर
07-Nov-2023 07:43 PM 7415
आदिलाबाद, 07 नवंबर (संवाददाता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने मंगलवार को आरोप लगाया केंद्र सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) का निजीकरण करने का प्रयास कर रहा है। श्री केसीआर ने बताया कि कांग्रेस शासन के तहत तेलंगाना का आंध्र प्रदेश में विलय हो गया। तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा प्राप्त करने से पहले एससीसीएल को घाटा हुआ था, लेकिन बीआरएस शासन के तहत यह लाभदायक हो गया और 2,184 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। उन्होंने कहा कि दशहरा और दीपावली के मौके पर एससीसीएल एक हजार करोड़ रुपये बोनस के तौर पर बांट रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान, एससीसीएल श्रमिकों को केवल 18 प्रतिशत लाभ मिला, जबकि बीआरएस के शासन के दौरान यह बढ़कर 32 प्रतिशत हो गया। श्री केसीआर ने राज्य की जनता से आग्रह किया है कि किसी के कहने पर या जोश में आकर वोट न दें। मतदान सोच-समझकर करें। श्री केसीआर ने जनता से कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार की तुलना में बीआरएस पार्टी ने सबसे अधिक विकास किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^