17-Mar-2024 09:50 PM
3843
चंडीगढ़, 17 मार्च (संवाददाता) हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और अब पहले केंद्र में और फिर इसी साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बदलने का समय आ गया है।
महम की नयी अनाज मंडी में आयोजित ‘जन-आक्रोश’ रैली को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जो हरियाणा 2014 से पहले तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून-व्यवस्था, खेल-खिलाड़ी, रोजगार देने में नंबर 1 था, आज बेरोजगारी, अपराध, नशे और भ्रष्टाचार में नंबर एक बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने और काँग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, युवाओं के लिए खाली पड़े दो लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती, गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट योजना लागू कर उस प्लॉट पर मकान बनाकर देंगे, बेकार के पोर्टलों से छुटकारा दिलायेंगे, गरीब परिवारों को पीला कार्ड देंगे, खेल-खिलाड़ियों के लिये पदक लाओ, पद पाओ की नीति लागू करेंगे, कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को छह लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे और गुंडे-बदमाशों को हरियाणा से बाहर करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा पर हमला करते हुये कहा कि जुमलेबाजों को सबक सिखाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को सी2+50 के आधार पर एमएसपी गारंटी के साथ कर्ज माफी से कर्ज मुक्ति देने का काम किया जायेगा।...////...