केन्या में करीब एक लाख स्वास्थ्य किटों का वितरण
26-Sep-2023 11:48 AM 2972
नैरोबी, 26 सितंबर (संवाददाता) पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) के तहत सोमवार को करीब एक लाख स्वास्थ्य किटों के वितरण को हरी झंडी दिखाई। श्री रुटो ने कहा कि इन किटों का उपयोग देश भर में सामुदायिक स्वास्थ्य प्रवर्तकों द्वारा किया जाएगा। इसमें रोगों के उपचार से संबंधित आवश्यक उपकरण शामिल हैं। स्मार्टफोन के माध्यम से करीब एक लाख सामुदायिक स्वास्थ्य प्रवर्तकों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के वितरण में आवश्यक जानकारी प्रसारित करेंगे। श्री रुटो ने केन्या की राजधानी नैरोबी में लॉन्च के दौरान कहा कि केन्यावासियों की देखभाल अब उनके घरों पर पूरी तरह से प्रशिक्षित घरेलू सामुदायिक स्वास्थ्य प्रवर्तकों द्वारा की जाएगी। देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगभग 70 प्रतिशत मामले रोकथाम योग्य बीमारियों के कारण होते हैं लेकिन अब इन बीमारियों का पता सामुदायिक स्वास्थ्य प्रवर्तकों द्वारा लगाया जा सकता है। श्री रुटो ने कहा कि स्वास्थ्य किट का लॉन्च केन्या के लिए बीमारी से मुक्ति पाने की दिशा में एक साहसिक कदम है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^