केप्री लोन्स ने गोल्ड लोन व्यवसाय के संचालन की भी शुरुआत की
23-Aug-2022 03:51 PM 1429
जयपुर 23 अगस्त (संवाददाता) देश में एमएसएमई क्रेडिट और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एनबीएफसी,केप्री लोन्स ने सौ से अधिक शाखाओं के साथ अपने गोल्ड लोन व्यवसाय के संचालन की भी शुरुआत की हैं। राजस्थान में इसकी 41 शाखाएं खोली गई हैं। गोल्ड लोन, केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के बिजनेस हैड रवीश गुप्ता ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी। श्री गुप्ता ने बताया कि कंपनी ने उत्तरी एवं पश्चमी भारत में गोल्ड लोन देने के लिए 108 शाखाएं खोली गई जिनमें राजस्थान में 41 के अलावा शेष अन्य शाखाएं मध्यप्रदेश में 30, दिल्ली-एनसीआर एवं हरियाणा में 30, महाराष्ट्र में पांच तथा गुजरात में दो शाखाएं खोली गई हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी का वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही तक उत्तरी एवं पश्चमी भारत में एआई आधारित सिक्योरिटी वॉल्ट की सुविधाओं वाली 200 गोल्ड लोन शाखाएं खोलने का लक्ष्य हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^