केरल को विश्व स्तरीय अर्थव्यवस्था में बदलने में भागीदार बने : विजयन
16-Nov-2023 04:53 PM 7795
तिरुवनंतपुरम, 16 नवंबर (संवाददाता) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को निवेशकों से राज्य के समृद्ध पर्यटन क्षेत्र में निवेश करके केरल को विश्व स्तरीय अर्थव्यवस्था में बदलने में भागीदार बनने का आह्वान किया। श्री विजयन ने यहां टूरिज्म इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करते हुए कहा , “ केरल खुद को देश में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल से उत्तम पर्यटन निवेश स्थल में बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है। केरल पर्यटन में निवेश करके आप भी इस जबरदस्त बदलाव का हिस्सा बनेंगे।” उन्होंने कहा,“केरल देश का एकमात्र राज्य है जहां चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। हमारे पास असंख्य राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग हैं। जल्द ही केरल के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक पानी के रास्ते यात्रा की जा सकेगी। केरल में देश में सबसे ज्यादा 5-सितारा होटल हैं। हम निवेश के लिए तैयार हैं, हम सुलभ हैं, हमारा कार्यबल अच्छी तरह से प्रशिक्षित है और हमारा भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचा देश में बेजोड़ है,।” श्री विजयन ने कहा कि टूरिज्म इन्वेस्टर्स मीट का उद्देश्य संभावित सहयोग का पता लगाने और केरल के पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए निवेशकों को प्रमुख हितधारकों, स्थानीय उद्यमियों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ जोड़ना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन निवेशकों की सहायता के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम बनाया गया है और इन्वेस्टर्स मीट में प्रारंभिक विचार-विमर्श के लिए एक सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य निवेश सब्सिडी और प्रोत्साहन प्रदान कर रहा है और पर्यटन क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) को प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने कहा,“जैसे-जैसे केरल में पर्यटन क्षेत्र तीव्र गति से बढ़ रहा है, आपके निवेश को भी भरपूर लाभ मिलेगा। आपका निवेश हमारे पर्यटन बुनियादी ढांचे को और विकसित कर सकता है और हमारी सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ा सकता है। यहां के जीवंत आतिथ्य और सेवा उद्योगों से आपके निवेश को निश्चित रूप से लाभ होगा। आपका निवेश हस्तशिल्प और कृषि जैसे संबद्ध उद्योगों में भी अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^