केरल में भारी बारिश, कोझिकोड में दो बच्चों की मौत
24-Jul-2023 11:44 AM 6604
कन्नूर, 24 जुलाई (संवाददाता) केरल में तीन जिलों कन्नूर, कोझिकोड और वायनाड जिला कलेक्टरों ने रविवार से हो रही भारी बारिश के मद्देनजर सोमवार को कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियों की घोषणा की है। भारी बारिश के कारण सेप्टिक टेंक में गिरने से दो सहोदर भाई-बहन की मौत हो गयी है। कोझिकोड जिले के थमारसेरी के पास कोरंगड में कल दो सहोदर भाई-बहन मुहम्मद अदी (13) और मुहम्मद अशीर (7), टयूशन से लौटते समय एक निर्माणाधीन घर के सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गयी। जब माता-पिता को ट्यूशन के समय के बाद बच्चे आते नहीं दिखे तो उन्होंने बच्चों को ढूढ़ना शुरू किया और उन्हें बच्चों के शव सेप्टिक टैंक में मिले। वे उनको लेकर कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज उत्तरी मालाबार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में 27 जुलाई तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। रविवार से पूरे उत्तरी केरल में बारिश के कारण जलभराव और तेज़ हवाएँ चल रही हैं और उत्तरी मालाबार के कई स्थानों पर घरों और सड़कों पर बड़ी संख्या में पेड़ गिरने की रिपोर्ट भी सामने आ रही हैं। अग्निशमन बल, पुलिस और केएसईबी कर्मी आज कोझिकोड के नेदुम्पॉयिल सहित विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ों के गिरने से वाहनों की आवाजाही में रूकावट पैदा होने पर सड़कों पर गिरे हुए पेड़ों को हटाने में लगे हुए हैं। आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों में नौ जिलों इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में भारी बारिश हो सकती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^