28-Jan-2022 10:56 PM
7701
तिरुवनंतपुरम, 28 जनवरी (AGENCY) केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 54,537 नए मामले दर्ज किये गए जबकि इस दौरान 13 लोगों की मौत हुई। राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,15,898 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया।
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अपील के आधार पर आज सूची में 81 मौतों को भी जोड़ा गया है जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 52,786 हो गई।
पिछले 24 घंटों में लगभग 30,225 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। राज्य में पहले से ही 3,33,447 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 54,94,185 लोग अब तक संक्रमण से निजात पा चुके हैं।
वर्तमान में राज्य में 4,83,824 लोग निगरानी में हैं जिनमें से 4,72,126 अपने घरों या संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में हैं जबकि 11,698 संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं।
आज 1,629 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।...////...