केरला से रोमांचक ड्रा खेलकर बागान पहुंची शीर्ष पर
19-Feb-2022 10:51 PM 8423
वास्को , 19 फरवरी (AGENCY) केरला ब्लास्टर्स एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच शनिवार को रोमांच से भरपूर संघर्षपूर्ण मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा। वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में पुनर्निर्धारित किए गए इस लीग मैच के अंतिम क्षणों में दस खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद मरून एंड ग्रीन ब्रिगेड ने जॉनी काउको के सनसनीखेज गोल के जरिये ब्लास्टर्स के जीत छीन ली। इस ड्रा से मोहन बागान हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 की अंक तालिका के शीर्ष पर आ गई है। कोच हुआन फेर्रांडो की टीम बागान ने एक अंक के अंतर से हैदराबाद एफसी को पीछे छोड़ दिया है। बागान ने 16 मैच में 30 अंक जुटा लिए हैं। वहीं, इस रोमांचक ड्रा से निराश केरला चौथे स्थान पर बनी हुई है। कोच इवान वुकोमैनोविक की टीम 16 मैचों से 27 अंक ले चुकी है। मैच का पहला गोल सातवें मिनट में आया, जब कप्तान एड्रियन लुना ने केरला ब्लास्टर्स एफसी को 1-0 की बढ़त दिला दी। आठवें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड डेविड विलियम्स ने गोल करके मोहन बागान को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। 64वें मिनट में एड्रियन लुना ने अपना दूसरा बेहतरीन गोल करके केरला को 2-1 से आगे कर दिया। बाएं फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक से यह अवसर तकरीबन चार पासों के बाद बना। इस गोल में पुटिआ ने चिप करके गेंद को बॉक्स के बायीं तरफ अंदर अकेले मौजूद उरुग्वे के अटैकिंग मिडफील्डर तक पहुंचाई। लुना ने अपना समय लिया राइट फुटर चिप शॉट से गेंद को गोलपोस्ट के दूसरे किनारे पहुंचा दिया जबकि गोलची अमरिंदर के पास बचाव करने का कोई मौका नहीं था। सात मिनट के स्टॉपेज टाइम के अंतिम क्षणों में फिनलैंड के मिडफील्डर जॉनी काउको के गोल से मोहन बागान ने 2-2 की बराबरी कर ली। हुगो बुमो से बॉक्स के बाहर थ्रू-पास लेने के बाद जॉनी ने ताकतवर राइट फुटर शॉट लगाया, जिस पर अपने बायीं तरफ डाइव लगाते गोलकीपर प्रभसुखन गिल के हाथ से लगकर गेंद गोलजाल के अंदर चली गई। संघर्ष से भरे रोमांच ड्रा के बाद दोनों टीमों के बीच सीजन में खेले गए मुकाबलों में पलड़ा बागान का भारी रहा क्योंकि पिछली बार जब पहले चरण में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो बागान ने हाई-स्कोरिंग मैच 4-2 से जीता था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^