26-Apr-2025 03:04 PM
7790
मुंबई, 26 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री आकांक्षा शर्मा की आने वाली फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ से उनका पोस्टर रिलीज हो गया है।केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित पीरियड फिल्मों में से एक है। अपनी हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ में, आकांक्षा ने एक जबरदस्त पहली झलक से दर्शकों को चौंका दिया है, जहां वह 'राजल' के किरदार में एक निडर और वीरांगना योद्धा के रूप में नजर आ रही हैं। आगामी पीरियड वॉर ड्रामा 'केसरी वीर'16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।पहली झलक पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा, राजल, जंगल की शेरनी और एक प्रचंड योद्धा #हरहरमहादेव ,16 मई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के नेतृत्व में सजी इस दमदार स्टारकास्ट वाली फिल्म केसरी वीर का निर्माण कानू चौहान ने चौहान स्टूडियोज के बैनर तले किया है। पैनोरमा स्टूडियोज की यह फिल्म 16 मई 2025 को दुनियाभर के दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है।...////...