16-Nov-2023 11:32 PM
1396
हैदराबाद, 16 नवंबर (संवाददाता) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं तेलंगाना के सूचना प्रद्योगिकी (आईटी) के टी रामा राव (केटीआर) ने गुरुवार को कहा कि कोई अन्य नेता किसानों से प्यार नहीं करता और उनके कल्याण के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) जितना काम करता है।
यहां विकाराबाद निर्वाचन क्षेत्र में गहन चुनाव प्रचार के दौरान श्री राव ने लोगों से 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में बीआरएस पार्टी का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री केसीआर स्वतंत्र भारत में एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने किसानों के लिए निवेश सहायता योजना रायथु बंधु की शुरुआत की। ” उन्होंने मोइनाबाद, विकाराबाद शहर और मारपल्ली में रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उनसे कांग्रेस के दिनों को याद करने को कहा, जब किसान पानी की समस्याओं, बीज और उर्वरकों की अपर्याप्त आपूर्ति जैसी समस्याओं से जूझते थे तथा कई लाभों से वंचित थे।...////...