30-Nov-2023 12:13 PM
1302
हैदराबाद 30 नवंबर (संवाददाता) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सुप्रीमो एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को चिंतामडका गांव में मतदान किया।
श्री राव और उनकी पत्नी शोभम्मा ने सिद्दीपेट ग्रामीण मंडल के चिंतामदका गांव में कल्वाकुंटला वेंकटराघव राव जिला परिषद हाई स्कूल मतदान केंद्र में अपने वोट डाले। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री राव के पुत्र के टी रामा राव ने यहां नंदी नगर में जीएचएमसी सामुदायिक हॉल में अपना वोट डाला। वहीं एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राजेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेंट फैज़ स्कूल में मतदान किया।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हाई-वोल्टेज चुनाव प्रचार के बाद 119 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 07.00 बजे मतदान शुरू हुआ, जहां 3.26 करोड़ मतदाता विभिन्न दलों से चुनाव लड़ रहे 2,290 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
श्री राव गजवेल और कामारेड्डी दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंनें 2014 और 2018 में मेडक जिले के गजवेल निर्वाचन क्षेत्र से महत्वपूर्ण अंतर से जीत हासिल की। इस बार गजबेल सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के एटाला राजेंदर और कांग्रेस के टी नरसा रेड्डी से है। वहीं कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र से वह पहली दफा चुनाव लड़ रहे हैं और यहां सामना तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से होगा।
तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 118 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बीआरएस के मित्र सहयोगी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने नौ विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। भाजपा 111 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रही है और अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जनसेना के लिए आठ सीटें छोड़ी है।वहीं एक सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव मैदान में है। वोटों की गिनती 03 दिसंबर को होगी।...////...