केटीआर ने की तेलंगाना में पार्टी के दलबदल पर राहुल गांधी की आलोचना
09-Jul-2024 08:36 PM 8285
हैदराबाद/नयी दिल्ली, 09 जुलाई (संवाददाता) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री के.टी. रामा राव (केटीआर) ने तेलंगाना में पार्टी के दलबदल पर कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के रुख की कड़ी आलोचना की। श्री केटीआर ने श्री गांधी के दोहरे मानदंडों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन पर संविधान के रक्षक होने का दिखावा करते हुए इसकी भावना को कमतर आंकने का आरोप लगाया। बीआरएस कार्यकारी अध्यक्ष ने मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया से बात करते हुए श्री गांधी के कार्यों की आलोचना की। उन्होंने दलबदल विरोधी कानूनों को मजबूत करने के लिए पंच न्याय दस्तावेज में श्री गांधी के बड़े वादों को याद किया फिर भी कांग्रेस पर तेलंगाना में अन्यायपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद के तुक्कुगुडा में एक भाषण में श्री गांधी ने कहा कि दलबदलुओं की सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी, फिर भी उन्होंने कांग्रेस में शामिल हुए बीआरएस विधायकों के साथ मंच साझा किया। श्री केटीआर ने टिप्पणी की कि श्री गांधी का व्यवहार उन्हें ऑस्कर दिला सकता है। उन्होंने बताया कि श्री गांधी ने गोवा में कांग्रेस उम्मीदवारों को दलबदल के खिलाफ शपथ दिलाई, वहीं कर्नाटक, हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायकों को कथित तौर पर भाजपा ने खरीद लिया। अब कांग्रेस नेता तेलंगाना में बीआरएस विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। बीआरएस नेता ने जनता से श्री गांधी के व्यवहार पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने वह एक हाथ में संविधान की किताब थामे हुए और दूसरे हाथ से संविधान को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की मंजूरी से तेलंगाना में और भी विधायक दलबदल करने की योजना बना रहे हैं और सवाल किया कि श्री गांधी इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक बार कहा था कि दलबदलुओं को पत्थर मारकर मार डालना चाहिए और उन्हें पागल कहा था। श्री केटीआर ने सवाल किया कि अब किसे पत्थर मारना चाहिए और पागल कुत्ता कौन है, उन्होंने श्री राहुल गांधी से इस पर प्रतिक्रिया मांगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^