केवल महिला ही नहीं कोई भी यात्री ट्रेन में सुरक्षित नहीं : गायत्री बिशनोई
20-Nov-2023 06:21 PM 3857
नयी दिल्ली 20 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान के जयपुर से श्री गंगानगर तक यात्रा कर रही महिला यात्री गायत्री बिशनोई के लिए 19 नवंबर को ट्रेन संख्या 22997 के एचए-1/21 कोच में सफर किसी दु:स्वप्न से कम नहीं था जब उसी ट्रेन के तीन पुरुष शराबी यात्री उत्पात मचाते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे और शायद यही वजह है कि सुश्री बिशनोई ने कहा,“ट्रेन में केवल महिला ही नहीं कोई भी यात्री सुरक्षित नहीं है।” सुश्री बिशनोई ने कहा “ बड़ी हैरानी की बात है, रात को एक बजे ट्रेन में कुछ बदमाश खुलेआम नशे का सेवन कर, गंदी गालियों से यात्रियों को परेशान कर रहे थे। मैंने शिकायत करने की कोशिश की तो पाया कि पूरी ट्रेन में एक भी आरपीएफ़ / जेआरपीएफ तैनात नहीं है। मेरे टीटी द्वारा शिकायत करने पर एक घंटे बाद पुलिस आई। इसी बीच बदमाश मुझे धमकियाँ दे रहे होते है। वो तो सहायक यात्रियों की मदद से में पूरे मामले में पुलिस के आने तक डटी रही । पर यदि इस एक घंटे के दौरान कोई दुर्घटना घट जाती तो उसका ज़िम्मेदार कौन होता।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^