22-Jan-2023 11:09 AM
8738
नयी दिल्ली 22 जनवरी (संवाददाता) वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर आवक के बराबर उठाव नहीं होने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में घटबढ़ रहा वहीं दाल-दलहन समेत अन्य जिंसों में मिलाजुला रुख देखा गया।
तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का फरवरी वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 54 रिंगिट की बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 3888 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह फरवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा सप्ताहांत पर 0.65 सेंट बढ़कर 63.46 सेंट प्रति पाउंड हो गया।
बीते सप्ताह सरसों तेल 246 रुपये, सोया रिफाइंड 148 रुपये, पाम ऑयल 146 रुपये और वनस्पति तेल 220 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया जबकि मूंगफली तेल 220 रुपये और सूरजमुखी तेल के भाव में 73 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 17069 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 20146 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 18681 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 15237 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 10256 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 12820 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।...////...