18-Sep-2023 08:15 PM
5514
नयी दिल्ली 18 सितंबर(संवाददाता) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने सोमवार को ‘नये भारत की आधुनिक खादी’ की आधारशिला रखते हुए तीन अलग-अलग समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
आज यहां दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार की उपस्थिति में प्रसार भारती, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के साथ इन मौलिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले नौ वर्षों में भारत की राष्ट्रीय विरासत खादी को दुनिया के हर मंच पर बढ़ावा दिया है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में श्री मोदी ने जिस तरह विश्व नेताओं को खादी अंगवस्त्र उपहार में देकर खादी की वैश्विक ब्रांडिंग की, उससे खादी को एक नयी वैश्विक पहचान मिली है।
उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जिस खादी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख हथियार बनाया था, आज के आधुनिक युग में उसी खादी का उपयोग श्री मोदी द्वारा शानदार ढंग से किया जा रहा है। पिछले नौ वर्षों में गरीबी उन्मूलन, कारीगर सशक्तिकरण, खाद्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और बेरोजगारी उन्मूलन के लिए सबसे शक्तिशाली, सक्षम और सफल उपकरण और हथियार बनाया है। उनके नेतृत्व में पिछले वित्तीय वर्ष में इतिहास रचते हुए खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों का व्यापार 1.34 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया, जबकि 9.54 लाख नयी नौकरियां पैदा हुईं।
इस दौरान श्री मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को 150 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी वितरित की और एक डैशबोर्ड और एटीआर पोर्टल भी लॉन्च किया।
प्रसार भारती के साथ हुए समझौते के तहत जल्द ही डीडी न्यूज और डीडी इंटरनेशनल चैनलों के एंकर खादी परिधानों में नजर आएंगे। प्रसार भारती के साथ हुआ यह समझौता खादी को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
एमओयू पर प्रसार भारती की ओर से उप महानिदेशक संजय प्रसाद और केवीआईसी की ओर से निदेशक प्रचार संजीव पोसवाल ने हस्ताक्षर किए। जबकि, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड की ओर से मुख्य महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए और केवीआईसी की ओर से राजन बाबू, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एस्टेट एंड सर्विसेज ने इस पर हस्ताक्षर किए। डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन की ओर से, एमओयू पर मुख्य तकनीकी अधिकारी देबरत नायक और केवीआईसी की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन बाबू ने हस्ताक्षर किए।...////...