खडगे ने जताई केजरीवाल के साथ एकजुटता
15-Apr-2023 10:43 PM 7957
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने शराब नीति को लेकर पूछताछ के लिए बुलाए जाने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात कर उनके साथ एकजुटता व्यक्त की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ अगले आम चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता की मुहिम में जुटे कांग्रेस नेता इन दिनों विपक्षी दिग्गजों से बात कर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं को एकमंच पर लाने और उन्हें भाजपा के खिलाफ एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। समझा जाता है कि श्री केजरीवाल के साथ भी उन्होंने एकजुटता व्यक्त करने के लिए उनसे बात की है। आम आदमी पार्टी भी अपने नेता श्री केजरीवाल के साथ अपनी ताकत के प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि जब श्री केजरीवाल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होंगे तो वह भी इस दौरान उनके साथ सीबीआई जाएंगे। गौरतलब है की केंद्रीय जांच ब्यूरो -सीबीआई ने शराब नीति मामले में श्री केजरीवाल को नोटिस भेजकर रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के अनुसार श्री खडगे जल्द ही विभिन्न विपक्षी दलों के व नेताओं की बैठक करने की योजना पर काम कर रहे हैं। सूत्रो के अनुसार इस संबंध में उनकी विपक्षी दलों के कई नेताओं से बात हो चुकी हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^