खडगे, राहुल, प्रियंका की राजस्थान के वोटरों से भारी मतदान की अपील
25-Nov-2023 12:25 PM 8190
नयी दिल्ली, 25 नवंबर (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान में मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने और कांग्रेस को फिर से चुनने की अपील की है। श्री खडगे ने कहा “बचत, राहत, बढ़त और सपनों की ऊँची उड़ान, कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित जागरुक जनता को मालूम है कि उनका एक बहुमूल्य वोट उनकी ख़ुशहाली की गारंटी है। महान वीरों की धरा तथा सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें। ये सोचें कि आपके सुधरते जीवन में कोई रुकावट न आएं।” उन्होंने युवाओं से कहा , “युवा साथियों और पहली बार वोट डालने वाले नागरिकों से अपील है कि मतदान ज़रूर करें।समाजिक सुरक्षा को चुनें, आर्थिक सशक्तिकरण को चुनें, समृद्धि और विकास की गारंटी को ही चुनें।” श्री गांधी ने कहा , “राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज, सस्ता गैस सिलेंडर , ब्याज मुक्त कृषि कर्ज़, अंग्रेज़ी शिक्षा, जाति जनगणना। आज बड़ी संख्या में जाकर, इस्तेमाल करें अपना मताधिकार। चुनिए जनता की हितकारी, गारंटी वाली कांग्रेस सरकार। कांग्रेस फिर से।” श्रीमती वाड्रा ने कहा , “राजस्थान के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों। आपका एक-एक वोट सुंदर भविष्य के लिए अधिकार के लिए कांग्रेस की गारंटी के लिए 50 लाख तक मुफ्त इलाज, महिला मुखिया - 10 हजार सालाना, गैस सिलेंडर 400 रु में,पुरानी पेंशन की कानूनी गारंटी, 10 लाख नये रोजगार, आवास का अधिकार, दो रु प्रति किलो गोबर खरीद, किसान को एमएसपी, बिना ब्याज 2 लाख कर्ज, कॉलेज छात्रों को लैपटॉप, प्राइवेट स्कूलों में भी शिक्षा फ्री,जातिगत जनगणना। काम किया दिल से , फिर से कांग्रेस की सात गारंटी की सरकार।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^