खड़गे की टिप्पणी राहुल की टीम के इशारे पर : भाजपा
20-Aug-2023 01:14 PM 7021
नयी दिल्ली, 20 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उड़ान योजना पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के हवाले से की गई टिप्पणी को संकीर्ण एवं राजनीतिक बताते हुए कहा कि यह टिप्पणी श्री राहुल गांधी की टीम के इशारे पर की गई है। भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के संयोजक अमित मालवीय ने ट्विटर पर कहा, “राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए मनमाफिक तथ्यों को चुनना और पूरी तस्वीर को ग्रहण करना आपके कद के अनुरूप नहीं है श्रीमान खड़गे जी । मैं आपको कुछ स्पष्ट तथ्य बताना चाहता हूं, जिन्हें आपने जानबूझ कर नजरअंदाज कर दिया है।” श्री मालवीय ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि 'यह योजना पर्यावरण-गुणक प्रभाव के साथ आम लोगों के लिए यात्रा के तेज, सुरक्षित और किफायती विकल्प के रूप में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण 74 हवाई अड्डों/हेलीपोर्टों/जल हवाई अड्डों को पुनर्जीवित/उन्नयन और परिचालन में लाया गया है, जिससे कई टियर 2 और टियर 3 शहरों को पहली हवाई कनेक्टिविटी प्रदान की गई है। लगभग 1.25 करोड़ यात्री 2.36 लाख किफायती उड़ानें लेने में सक्षम हुए हैं जो अब तक अछूते क्षेत्रों को जोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि दरभंगा, राउरकेला, जमशेदपुर, किशनगढ़, रूपसी, झारसुगुड़ा और कूच बिहार जैसे शहर उड़ान योजना के कारण ही देश के अन्य हिस्सों से जुड़े हुए हैं। 2014 से पहले क्षेत्रीय कनेक्टिविटी असंभव थी। उड़ान योजना भारत में छोटे विमानों के लिए एक नए बाजार के साथ-साथ इंडिया वन, स्टार एयर, फ्लाईबिग और फ्लाई 91 जैसी नई क्षेत्रीय एयरलाइनों के जन्म हुआ है । श्री मालवीय ने कहा, “कृपया श्री राहुल गांधी की टीम को यह निर्देश न देने दें कि आपको क्या ट्वीट करना चाहिए। वे कुछ नहीं जानते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^