खड़गे को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दे रहा गांधी परिवार : सिरोया
22-Aug-2023 06:49 PM 8811
बेंगलुरु 22 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद लहर सिंह सिरोया ने आरोप लगाया है कि गांधी परिवार कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दे रहे हैं। श्री सिरोया ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा , “श्री खड़गे जैसे बड़े और अनुभवी नेता को अनुभवहीन राहुल गांधी द्वारा सलाह दिया जाना दुखद है। मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उनके जैसे कद्दावर नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सुरजेवाला जैसे जूनियर सांसदों के आदेशों के आगे झुकेंगे।”उन्होंने कहा कि श्री खड़गे को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष निजलिंगप्पा की तरह गांधी परिवार के किसी भी दबाव से परे स्वतंत्र रूप से कार्य करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने कर्नाटक के एक अन्य दिग्गज राजनेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को मात देने की कोशिश की, लेकिन वह दृढ़ रहे और गांधी परिवार की इच्छा के अनुसार काम करने से इनकार कर दिया। गांधी परिवार ने हमेशा कर्नाटक के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पक्षपात दिखाया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा “श्री खड़गे ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने के लिए झूठे बहाने दिए। क्या राष्ट्र पार्टी या परिवार से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है? खड़गे जी एक राजनीतिक सचिव भी नियुक्त नहीं कर सके और अब केवल एक कार्यकारी समिति का संचालन कर सकते हैं।” उन्होंने श्री खड़गे से कड़ा रुख अपनाने और पार्टी अध्यक्ष एवं विपक्षी नेता के रूप में देश के लिए काम करने का आग्रह किया, न कि एक परिवार के लिए। भाजपा सांसद ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संसद का मानसून सत्र एक सफल और प्रभावी सत्र था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनहित में कई विधेयक पारित किये गये और विपक्षी गठबंधन के भ्रामक प्रचार को खारिज कर दिया गया। विपक्षी दलों के लगातार व्यवधान और हंगामे के बावजूद, सत्र में लोकसभा एवं राज्यसभा में 25 सरकारी विधेयक पेश किये गये। उन्होंने कहा कि 23 विधेयक दोनों सदनों में पारित हुए, जबकि सात विधेयक गत 11 अगस्त तक भारत के राजपत्र में अधिसूचित किए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^