15-Aug-2023 01:45 PM
3303
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
श्री खडगे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई। लोकतंत्र और संविधान हमारी देश की आत्मा है। हम यह प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिये, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता क़ायम रखेंगे। जय हिन्द।”
श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा “भारत माता हर एक भारतीय की आवाज़ है। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा “हर देशवासी की आवाज मजबूत हो। हमारी एकजुटता सुरक्षित रहे। देश में अमन, चैन और तरक्की हो। देश की हर क्यारी में बहुरंगी फूल खिलें। स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिखाए गए रास्ते और उनके उसूलों की रक्षा के संकल्प के साथ आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।...////...