खट्टर का तोहफा, आयुष्मान भारत योजना में अब आय सीमा तीन लाख
12-Aug-2023 03:57 PM 8341
यमुनानगर, 12 अगस्त (संवाददाता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के लोगों को 15 अगस्त के अवसर पर एक तोहफा देते हुये आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों की आय सीमा 1.80 लाख रुपए से बढ़ा कर तीन लाख रुपए सालाना करने की शनिवार को घोषणा की। श्री खट्टर यमुनानगर जिले के बकाना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान यह भी घोषणा की कि भविष्य में प्रदेश की हर पंचायत का हिसाब-किताब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) को रखना होगा। इससे पहले यह काम ग्राम सचिव देखता था। घोषणाओं को लेकर उन्होंने कहा कि इससे लगभग आठ लाख नए परिवारों के इस योजना में शामिल होने का अनुमान है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक माह के लिये पोर्टल खोला जाएगा। योजना में शामिल होने के लिये लाभार्थी परिवार को मात्र 1500 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देना होगा। आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख होगी। अब तक राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 500 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^