05-Nov-2023 08:54 PM
7396
देहरादून, 05 नवंबर (संवाददाता) उत्तराखंड के देहरादून में ‘दून एथलेटिक्स एसोसिएशन’ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, विश्व विख्यात ‘दून स्कूल’ की ओर से आयोजित वार्षिक मीट कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य की खेल और युवा मामले विभाग की मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जीवन मे जितना महत्व शिक्षा का है, उतना ही महत्व खेल का भी है। उन्होंने कहा कि आज खेल हमे वह सब उपलब्ध करा रहा है, जिसकी हम कल्पना करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं खेल हमे जीवन मे अनुशासन और टीम भावना सिखाता है।
श्रीमती आर्या ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया। उन्होंने एसोसिएशन को अपने शानदार 75 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।...////...