राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण होता है। जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी खेलों से ही मिलते हैं। खिलाड़ी जीवन के संघर्ष, जिम्मेदारियों और कठिन परिस्थितियों पर विजय पाने में इस सीख का उपयोग करें। राज्यपाल श्री पटेल 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल श्री पटेल ने भोपाल के बोट क्लब में आयोजित कयाकिंग, केनोइंग ओैर रोईंग प्रतियोगिता के ओवर-ऑल चैम्पियनशिप के विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने चैम्पियनशिप के समापन की घोषणा करते हुए ध्वज को मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना को सौंपा।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि खिलाड़ी सफलता के दौर में आत्मानुशासन और विनम्रता को बनाए रखे। अपने प्रदर्शन और कौशल को बेहतर होने निरंतर अभ्यास करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के प्रति आमजन के नजरिए में बड़ा बदलाव आया है।फिट इंडिया मूवमेंट और खेलों इंडिया जैसे कार्यक्रमों से टेलेंट हंट और खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों को बढ़ावा मिला है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेलों के प्रोत्साहन के लिए विशेष प्रावधान ने देश में नई खेल संस्कृति का वातावरण बनाया है।