11-Dec-2023 11:04 AM
4689
मुंबई, 11 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे, अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म 'खो गए हम कहां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म 'खो गए हम कहां' में तीन दोस्तों की कहानी है जो डिजिटल वर्ल्ड की कॉम्पलैक्सिटी में फंसे हैं। ट्रेलर वीडियो में अनन्या पांडे एक फोटो क्लिक करते हुए नजर आई हैं, जबकि सिद्धांत चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर स्टैंडअप करते हुए दिखे गए हैं। फिल्म 'खो गए हम कहां' में अनन्या पांडे अहाना की भूमिका निभाती नजर आएंगी जबकि सिद्धांत चतुवेर्दी इमाद के रोल में और आदर्श गौरव नील की भूमिका में नजर आएंगे।
'खो गए हम कहां' का निर्देशन अर्जुन वैरन सिंह ने किया है और कहानी जोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखी है। यह फिल्म 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।...////...