खुदरा दुकानदार करेंगे ‘क्विक कामर्स, ई-कॉमर्स’ प्लेटफार्मों के काम के तौर तीरीकों के विरुद्ध आंदोलन
22-Apr-2025 08:02 PM 8008
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (संवाददाता) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (एमरा), ऑल इंडिया कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (आईसीपीडीएफ) और ऑर्गनाइज़्ड रिटेलर्स एसोसिएशन (ओरा) जैसे व्यापारिक संगठनों ने देश में ‘क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स’ मंचों के काम के तौर तरीकों से खुदरा दुकानदारों को हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध देशव्यापी आंदोलन चलाने का संकल्प किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के दुरुपयोग और उपभोक्ताओं की गणित आधारित मानसिकता से हो रही छेड़छाड़ पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “ ये कंपनियाँ (प्लेटफार्म) भारत को “बनाना रिपब्लिक” ( कमजोर) समझती हैं, और मानती है कि यहां कानूनों की कोई अहमियत नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^