किसानों के लिये खुशहाली की राह खोलेगा डिजिटल क्रॉप सर्वे : शाही
11-Jul-2023 08:08 PM 7827
लखनऊ 11 जुलाई, (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को कहा कि एग्री स्टेक (डिजिटल एग्रीकल्चर पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर) के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वे किसानो के जीवन में खुशहाली की राह खोलेगा। डिजिटल क्राप सर्वे को संपादित कराने के लिये जिला एवं तहसील स्तर के चयनित मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री शाही ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। यह सर्वे किसानों के जीवन में खुशहाली की नई राह खोलेगा। सर्वे के माध्यम से फसलों के जो आंकडे़ प्राप्त होंगे, उससे प्रदेश के कृषकों के लिए योजना बनाने में बहुत सुविधा प्राप्त होगी। इन आंकड़ों के आधार पर किसानों के लिए आवश्यक और उपयोगी योजनाओं को तैयार किया जा सकेगा, जो कृषकों के लिए लाभकारी होगा। इसके अतिरिक्त डिजिटल क्रॉप सर्वे के माध्यम से प्राप्त होने वाले आंकड़ों से जहां एक और कृषकों को लाभ प्राप्त होगा, वहीं सरकार और उपभोक्ता सभी इससे लाभान्वित होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^