21-Aug-2024 08:37 PM
7741
जयपुर, 21 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर में नींदड आवासीय योजना के कास्तकारों एवं अन्य हितधारकों को संतुष्ट करके इसका जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं।
दिया कुमारी ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये विद्याधर नगर क्षेत्र विशेषकर सीकर रोड पर महाराजा शेखा सर्किल से ट्राइटन मॉल की तरफ, खातीपुरा रोड, 14 नं. और रीको क्षेत्र से ही अन्य स्थानों पर होने वाले जलभराव के समाधान के लिये विस्तृत योजना बनाकर उसे तत्काल लागू करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) क्षेत्र में आने वाली सभी कॉलोनियों में नयी सड़क बनाने से पहले नालियां एवं सुचारू जल निकास प्रणाली विकसित की जायें ताकि जलभराव की समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि जहां जलभराव की समस्या रहती है, उन स्थानों पर सीसी सड़क का निर्माण किया जाये ताकि बार-बार सड़क टूटने की समस्या नहीं आये।
दिया कुमारी ने अल्का सिनेमा के सामने, विद्याधर नगर स्टेडियम के सामने वाली रोड, वार्ड नं. 23 के पुराने बस स्टेण्ड सहित सभी सेक्टर सड़कों पर से बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटवाने के निर्देश निगम एवं जेडीए के अधिकारियों को दिये।...////...