05-Jul-2023 06:18 PM
7464
नयी दिल्ली/हैदराबाद 05 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने पार्टी के प्रति अपनी अटूट निष्ठा की पुष्टि की है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से मंगलवार को तेलंगाना भाजपा प्रमुख के रूप में नियुक्त हुए श्री रेड्डी ने बुधवार को नयी दिल्ली में मीडिया से कहा कि वह एक अनुशासित पार्टी कार्यकर्ता हैं और आलाकमान के फैसलों का पालन करेंगे।
श्री रेड्डी ने कहा,“मैंने अब तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है। पार्टी से मुझे जो कुछ भी मिला है, वह सब मुझे दिया है। मैं पार्टी द्वारा मुझे सौंपी गई किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि वह आठ जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष का पद संभालेंगे।
केंद्रीय मंत्रालय में अपनी स्थिति के संबंध में श्री रेड्डी ने आलाकमान के निर्णय का पालन करने की इच्छा व्यक्त की।
इस बीच खबर है कि श्री किशन रेड्डी मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए और नयी दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही रहे।
श्री रेड्डी के आज शाम हैदराबाद पहुंचने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा पर चर्चा के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक बुलाने की उम्मीद है।
सूत्रों के मुताबिक वह गुरुवार सुबह वारंगल भी जाएंगे जहां श्री मोदी आठ जुलाई को तेलंगाना को 6,100 करोड़ रुपये की सौगात भेंट करेंगे। श्री रेड्डी भी आठ जुलाई तक वहीं रहेंगे।...////...