कोहली का 76वां शतक, भारत ने बनाये 438
22-Jul-2023 09:30 AM 3388
पोर्ट ऑफ स्पेन, 21 जुलाई (संवाददाता) विराट कोहली (121) के 76वें अंतरराष्ट्रीय शतक और रवींद्र जडेजा (61) एवं रविचंद्रन अश्विन (56) के अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के की पहली पारी में शुक्रवार को 438 रन बनाये। टेस्ट क्रिकेट में 29वीं बार सैकड़ जड़ने वाले कोहली ने 206 गेंद पर 121 रन बनाये, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (100) से सिर्फ 24 शतक दूर हैं। कोहली (28) विदेशी सरज़मीन पर सर्वाधिक सैकड़े जड़ने के मामले में भी सचिन (29) को पछाड़ने की कगार पर हैं। कोहली अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गये। उन्होंने दूसरे दिन अपना स्कोर 87 रन से आगे बढ़ाते हुए ज्यादा समय व्यर्थ नहीं किया और दिन के चौथे ओवर में केमार रोच को चौका लगाकर हाथ खोले। उन्होंने कुछ देर बाद शैनन गैब्रियल की गेंद पर स्क्वेयर ड्राइव खेलकर चौके के साथ 180 गेंद में शतक पूरा किया। कुछ देर बाद रवींद्र जडेजा ने भी 105 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया। कोहली ने शतक पूरा होने के बाद बेझिझक खेलना शुरू किया और जल्द ही जडेजा के साथ 150 रन की साझेदारी पूरी की। कोहली की लय को देखते हुए उन्हें आउट करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट ने उनकी पारी का अंत किया। कुछ देर बाद जडेजा भी विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा को कैच देकर पवेलियन लौट गये। उन्होंने 152 गेंद पर 61 रन बनाये, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने तीन चौकों के साथ पारी का आगाज़ किया, हालांकि लंच के बाद उनकी रफ्तार धीमी पड़ गयी। किशन (25) 37 गेंदें खेलकर जेसन होल्डर का शिकार हो गये। जयदेव उनाडकट (सात) और मोहम्मद सिराज (शून्य) रनों में बड़ा योगदान नहीं दे सके, लेकिन उनके साथ खड़े रहने के कारण अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 14वां अर्द्धशतक बनाने में मदद मिली। मुकेश कुमार के रूप में भारत के आखिरी बल्लेबाज के पिच पर उतरने के बाद अश्विन रोच को दो चौके लगाकर अपने अर्द्धशतक तक पहुंचे, हालांकि तीसरा चौका लगाने के बाद वह रोच का शिकार हुए। अश्विन ने 78 गेंदें खेलकर चार चौकों की मदद से 56 रन बनाये। विंडीज के लिये रोच और जोमेल वारिकन ने तीन-तीन विकेट लिये। होल्डर ने दो और गैब्रियल ने एक सफलता हासिल की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^