05-Nov-2023 09:56 PM
8696
कोलकाता 05 नवंबर (संवाददाता) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका पर मिली 243 रनों की जीत पर कहा कि कोहली, श्रेयस अच्छी साझेदारी और फिर गेंदबाजों सटीक गेंदबाजी की बदौलत इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।
रोहित शर्मा ने कहा कि हम परिस्थितियों को देखते हुए बड़ा अच्छा खेल रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ हम उलझे थे, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने काम किया। पिछले मैच में हमने पहला विकेट बहुत जल्दी गंवाया लेकिन उसके बाद अच्छा स्कोर किया। इस बार भी कोहली ने परिस्थिति को समझते हुए अच्छी बल्लेबाजी की, श्रेयस ने साझेदारी निभाई और उसके बाद गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंद की। जिसको जो रोल दिया वह उस रोल को निभा रहा है। ऐसा नहीं था कि यह पिच शुरू में सख्त थी। हमने इस बारे में बात की थी कि शुरू में तेज खेलेंगे और अगर बाद में विकेट धीमा हुआ तो उसी तरह से प्लान को आगे बढ़ाया जाएगा। जाडेजा हमारे लिए अच्छा कर रहा है, जब उसको बैट मिलता है तो वह रन बनाता है और गेंदबाजी में तो वह शानदार है। अभी ड्रेसिंग रूम में यही बात चलती है कि अभी कुछ मैच और आने हैं, अति आत्मविश्वास के साथ नहीं जाना है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा ने कहा कि दूसरी बल्लेबाजी के बारे में लिए हमारे लिए नकारात्मक रही। हम बल्लेबाजी ग्रुप के तौर जाने जानते हैं। शुरुआत में ही उन्होंने बहुत तेजी से रन बना दिए थे जिसकी वजह से उन्हें बाद में दिक्कत नहीं हुई। कोहली और श्रेयस के बीच अच्छी साझेदारी बन गई थी। अगर हम यहां पर सेमीफाइनल खेलते हैं तो हमें बिल्कुल फायदा मिलेगा, हम यहां पर की गई गलतियों से सीखेंगे। हम परिस्थिति को देखेंगे और उसी तरह से प्रदर्शन करेंगे।
मोहम्मद शमी ने कहा कि यह हमने भी माना था कि अच्छा मैच होगा, ग्राउंड छोटा लेकिन हम जिस तरह से गेंद डाल रहे हैं उसको देखकर अच्छा लग रहा है। भरोसा इतना बढ़ता जा रहा है कि विश्वास है जिसको गेंद दो वह विकेट लेगा। बहुत समय बाद लग रहा है कि कंम्फर्ट जोन में हैं, स्टार्ट को आगे जारी रखना है। बल्लेबाजों को भी देखकर ऐसा नहीं लग रहा है। 700-800 विकेट वाले भी बेंच पर बैठे हैं, तो मैं तो हूं क्या। यह बस विश्वास की बात होती है। मैं खुश हूं कि मैं उस टीम का हिस्सा हूं जो आठ में से आठ मैच इस विश्व कप में जीती है। मुझे नहीं लगता कि आपको सोचने की जरूरत है कि 15 से से कोई लड़के में कोई खामी है। सब अपने खेल का आनंद ले रहे हैं। कोई ऐसा नहीं है कि कोई परेशान सा दिख रहा हो।
प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ा मैच था, यह टूर्नामेंट की सबसे मुश्किल टीम थी। मैं बस यहां पर अच्छा करना चाहता था, मेरा जन्मदिन था तो यह खास हो गया। हां लेकिन आज मैं और अच्छा करना चाहता था। जब ओपनरों ने ऐसी शुरुआत की तो मुझे लगा वाह क्या बात है लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हुई पिच धीमी भी होती चली गई। बस मुझे अपना काम करना था मैं खुश हूं कि मैं अपना काम कर सका। ऐसी पिचों पर अगर आप आउट हो जाते हो तो कहते हो कि आप 295 रन बना सके थोड़े कम रन रह गए। मैं रिकॉर्ड नहीं बल्कि बस रन बनाना चाहता हूं। मैं खुश हूं कि अब मैं दोबारा से वह कर पा रहा हूं जो मैं इतने सालों से करता आ रहा था। सचिन की बराबरी करना बहुत बड़ा सम्मान है, वह मेरे हीरो थे, मैं जानता हूं कि लोग तुलना करते हैं, उनकी तुलना की ही नहीं जा सकती है, वह मेरे हीरो थे और रहेंगे। मुझे याद है कि जहां पर बैठकर मैं उन्हें टीवी पर देखा करता था, इस मुकाम पर पहुंचकर भावुक हूं।...////...