16-Oct-2023 12:42 PM
4726
कोलकाता 16 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार की शाम यहां राम मंदिर-थीम वाले सामुदायिक पूजा पंडाल का अनावरण करेंगे।
स्थानीय भाजपा सूत्रों ने बताया कि श्री शाह का दोपहर करीब 14.00 बजे यहां दमदम हवाई अड्डे पर उतरने और शाम 16.00 बजे सियालदह में संतोष मित्रा स्क्वायर पर राम मंदिर –थीम वाले देवी दुर्गा पंडाल का अनावरण करने का कार्यक्रम है।
श्री शाह ने इससे पहले 2021 में साल्टलेक में दुर्गा पूजा पंडालों का अनावरण किया था।
स्थानीय विधायक एवं संतोष मित्र स्क्वायर पूजा समिति मुख्य संरक्षकों में से एक सजल घोष ने बताया कि समिति की ओर से आयोजित सामुदायिक पूजा अपनी अनूठी थीम के कारण कई दशकों से त्योहार मनाने वालों के लिए इस महानगर में सबसे आकर्षक स्थलों में से एक है। इस बार पंडाल को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है।
पश्चिम बंगाल में चार दिवसीय दुर्गा पूजा सबसे बड़ा कार्निवल है जिसमें दुर्गा प्रतिमाओं, पंडालों की सजावट और रोशनी पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। घरों में आयोजित होने वाली पारंपरिक पूजाओं को छोड़कर, विशेष रूप से संपन्न परिवारों और पूर्व ज़मींदारों में सदियों से चली आ रही सामुदायिक पूजा अब राजनेताओं द्वारा अपने-अपने इलाकों में आयोजित की जा रही हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की ओर से दुर्गा पूजा आयोजित करने के लिए प्रदेश भर के 43,000 क्लबों में से प्रत्येक को 60,000 रुपये (पिछले वर्ष की तुलना में 10,000 रुपये अधिक) का अनुदान दिये जाने की घोषणा की है।...////...