02-May-2022 08:20 PM
8642
शिमला 02 मई (AGENCY) हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है और विभाग ने कोरोना जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है।
प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा ने सोमवार को यहां कहा कि कोरोना जांच को सैंपल बढ़ाने के लिए कहा गया है, जिससे संक्रमितों का पता लगाया जा सके और उसे फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अवकाश के दिन को छोड़ हर दिन 1200 से 1500 सैंपल जांच को लिए जा रहे हैं। सोमवार से कोरोना जांच में तेजी लाई जाएगी और सैंपलिंग बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें बुखार व जुकाम जैसे लक्षण हैं उन्हें जांच करवाने के लिए कहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को बढने से रोका जा सके। लगातार सूखे और दिन व रात के तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण इन दिनों जुकाम व बुखार के मामले काफी देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों बच्चों में इस तरह के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश में इन दिनों कोरोना के 10 से 15 मामले आ रहे हैं, लेकिन स्वस्थ होने वालों की संख्या के ज्यादा होने के कारण एक्टिव केस कम हैं।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11 नये मामले पाॅजिटिव आए है जबकि 11 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही प्रदेश में 59 सक्रिय मामले रह गए हैं। अब तक प्रदेश में 2 लाख 94 हजार 922 लोग संक्रमित पाये गये हैं जबकि 2 लाख 80 हजार 627 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब तक राज्य में 4,115 लोगों ने अपनी जान भी गवाई है। प्रदेश के चार जिले कोरोना मुक्त हो चुके है। बिलासपुर, कुल्लू, लाहौल स्पीति और सिरमौर में कोई सक्रिय मामला नहीं है।...////...