कोरोना में लगा ग्लैमर की दुनिया बहुत छोटीः सोनू सूद
16-Sep-2023 08:41 PM 2484
नयी दिल्ली, 16 सितंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की सेवा करते हुए, उन्हें पहली बार महसूस हुआ कि ग्लैमर की दुनिया बहुत छोटी है। सोनू सूद ने कहा कि यह वही दौर था जब उन्हें पहली बार अपने अंदर छुपा वास्तविक इंसान दिखाई दिया। वह शुक्रवार की शाम पूर्वी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में आभूषण फर्म इजुसा डायमंड द्वारा विकसित किए गए आभूषणों के नए संग्रह के कैटलॉग "शौर्य संग्रह" का विमोचन कर रहे थे। उन्होंने कहा, “कोविड के दिनों में मैंने महससू किया कि ग्लैमर की दुनिया बहुत छोटी है। ग्लैमर की दुनिया से बाहर की विशाल दुनिया में ऐसे तमाम हीरो हैं, जो लोगों परिस्थिति से मुकाबला कर रहे हैं और अपनी परवाह किए बिना लोगों की मदद कर रहे हैं।” उन्होंने कहा,“ वैश्विक महामारी के दौरान मुझे आम लोगों की सेवा करने, उनके लिए भोजन और जरूरी चीजों की व्यवस्था करने का अवसर मिला। उस समय़ मुझे इंसानियत और असली इंसान का अंदर से एहसास हुआ।”सोनू सूद एंकर बनने दिल्ली से मुंबई गए थे और अब तक हिंदी और अन्य भाषाओं में 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनका शुरुआती जीवन दिल्ली की सड़कों पर संघर्ष से शुरू हुआ लेकिन आज वह कई पुरस्कारों से सम्मानित हैं। उन्होंने अपने शुरुआती जीवन के संघर्षों का भी जिक्र करते हुए कहा, “मुझे अपने सपने पूरा करने का जूनून था और मुझे भरोसा था अपनी मां की दुआओं पर। मुझे विश्वास था कि सही प्रयास से मेरे लिए रास्ते खुलेंगे।”उन्होंने कहा कि मंजिल पाने के लिए बहुत से लोग संघर्ष कर रहे हैं, कुछ को मुकाम जल्दी मिल जाता है कुछ लोगों को वक्त लगता है। उन्होंने कहा, “ मेरे मन में यही बात उठती थी कि हौसला रख, एक समय ऐसा आएगा जब घड़ी दूसरो की होगी और समय तेरा बताएगी।” कार्यक्रम में इज़ुसा डायमंड प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक सनी वर्मा ने बताया कि यह कंपनी का पिछले पांच वर्षों में तीसरा कलेक्शन है। शौर्य कलेक्शन के कैटलॉग में आभूषणों के 200 से अधिक डिजाइन हैं। यह फर्म खास ग्राहकों के लिए उनकी मांग पर भी आभूषण बनाती है।इजुसा डायमंड का कार्यालय सूरत में है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, इसकी शाखाएं लखनऊ, नोएडा, दुबई और अन्य स्थानों पर हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^