13-Dec-2021 09:04 AM
2519
जोहानसबर्ग 13 दिसंबर (वार्ता/स्पूतनिक) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रोमफोसा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं।
श्री रामपोसा (69) कोरोना वैक्सीन की पूरी खुराक ले चुके हैं, इसके बावजूद वह इस प्राण घातक विषाणु की चपेट में आ गए हैं। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा आज, रविवार, 12 दिसंबर 2021 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं, जिसका वह उपचार करवा रहे हैं।"
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पूर्व उप राष्ट्रपति एफ.डब्ल्यू. डी क्लार्क के सम्मान में आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद श्री रामफोसा रविवार को अस्वस्थ महसूस करने लगे। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाजवूद राष्ट्रपति की स्थिति ठीक है।
बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति पूरी तरह से वैक्सीनेट हैं और केप टाउन में आइसोलेशन में हैं। उन्होंने अगले सप्ताह के लिए उप राष्ट्रपति डेविड माबुजा को सभी जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।...////...