14-Feb-2024 07:56 PM
8538
कोटा,14 फरवरी (संवाददाता) पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल को बुधवार को नयी मेमू रेल की सौगात मिली जिनका नियमित संचालन गुरुवार से शुरू होगा।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार सुबह 6:30 बजे कोटा के डकनिया तालाब रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रेलवे ने स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिये यह मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह आठ कोच की नयी मेमू ट्रेन कोटा- चौमहला-कोटा के मध्य नियमित रूप से 14 फरवरी को चौमहला से एवं 15 फरवरी कोटा से चलेगी।
गाड़ी संख्या 06648 कोटा से चौमहला के सुबह 5:45 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों डकनिया तालाब, दाढदेवी, अलनिया, रावठा रोड़, दरा, कंवलपुरा, मोड़क, रामगंजमंडी, झालावाड़ रोड़, धुआंखेड़ी, भवानीमंडी, कुरलासी, गरोठ, शामगढ़ एवं सुवासरा पर रूकते हुए चौमहला 9:10 बजे पहुंचेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 06647 चौमहला से सुबह 9:20 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर हाल्ट कर दोपहर 12:45 बजे कोटा पहुँचेगी।
श्री बिरला ने नयी मेमू ट्रेन शुरुआती दिन डकनिया तालाब से रामगंजमंड़ी तक का सफर यात्रियों के साथ किया और उनके रोजमर्रा के अनुभवों को सुनने के साथ यात्रियों से रेल सुविधाओं को लेकर भी सवांद किया। नयी मेमू ट्रेन के संचालन से यात्रियों में भारी उत्साह दिखाई दिया।
श्री बिरला ने बातचीत में कहा कि इस नयी मेमू के संचालन से स्थानीय यात्रियों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही आगामी दिनों में डकनिया तालाब स्टेशन का सेटेलाइट स्टेशन के रूप में निर्माण होने से उन्नत सुविधायें यात्रियों को मिलेंगी।...////...